MYKISAN.NET
UP Sugarcane Farmers: गन्ना पर्ची की एसएमएस सूचना प्राप्त करने के लिए किसान अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की जांच करें। यदि फोन स्विच ऑफ या नेटवर्क कवरेज से बाहर है, तो गन्ना पर्ची की एसएमएस सूचनाएं 24 घंटे के भीतर रद्द कर दी जाएंगी।
Sugarcane SMS slip UP: विश्व के कुल गन्ना उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर है. यहां यूपी के गन्ना का सबसे अधिक उत्पादन मिलता है. आंकड़े बताते हैं कि यूपी में कुल गन्ना उत्पादन का 51% गन्ना और 38% चीनी का उत्पादन मिलता है. देश की 520 चीनी मिलों में से 119 अकेले यूपी (UP Sugar Mill) में ही है. यहां करीब 48 लाख किसान 46 लाख से अधिक चीनी मिलों को गन्ना उपलब्ध करवाते हैं. गन्ना के भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूपी सरकार लगातार प्रयासरत है.
UP Ganna Parchi SMS
इसी बीच यूपी के गन्ना विभाग ने किसानों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें बताया गया है कि गन्ना की एसएमएस पर्ची (Sugarcane SMS Slip) प्राप्त करने के लिए किसान अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जांच करवा लें, क्योंकि फोन ऑफ रहने या नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर गन्ना पर्ची का एसएमएस अगले 24 घंटे में अपने आप कैंसिल हो जाएगा.
एसएमएस के जरिये पहुंचेगी गन्ना पर्ची, अपडेट रखें मोबाइल
इस वजह से कैंसिल हो सकती है गन्ना एसएमएस पर्ची
अकसर गन्ना किसान पंजीकरण करते समय गलत नंबर दर्ज कर देते हैं. कुछ किसान रजिस्टर्ड नंबर डालते तो हैं, लेकिन कुछ दिन बाद नंबर बदल देते हैं. ऐसी स्थिति में गन्ना विभाग की तरफ से एसएमएस पर्ची मिलने में समस्या हो सकती है. वहीं कभी-कभी एसएमएस इनबॉक्स फुल रहने पर भी गन्ना की एसएमएस पर्ची रद्ध हो सकती है. इन सभी कारणों से किसानों को गन्ना की आपूर्ति सुनिश्चित करने में परेशानियां आ सकती हैं.
https://twitter.com/UPCane/status/1592133580746260481
गन्ना विभाग ने जारी की गाइडलाइंस
उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने गन्ना की एसएमएस पर्ची प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जांच करने की निर्देश दिए हैं. अगर कोई समस्या आ रही है तो अपने गन्ना पर्यवेक्षक या समिति सचिव से भी संपर्क कर सकते हैं. गन्ना विभाग ने यह भी बताया है कि किसानों को गन्ना की एसएमएस पर्ची मिलने तक नेटवर्क कवरेज एरिया में रहना होगा. ऐसा ना करने पर गन्ना पर्ची का एसएमएस 24 घंटे के अंदर खुद ही कैंसिल हो जाएगा. किसानों की मदद के लिए यूपी गन्ना विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर- 1800-121-3203 भी जारी किया है. यहां कॉल करके भी इस संबंध में बात कर सकते हैं.