top of page
Krishna

Atmanirbhar Kisan Yojana:किसानों को 6% ब्याज में बिना गारंटर 2 करोड़ तक का लोन मिलेगा

अपडेट करने की तारीख: 31 जन॰

आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना(atmanirbhar krishak samanvit vikas yojna)

atmanirbhar krishak samanvit vikas yojna
atmanirbhar krishak samanvit vikas yojna-UP


उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तय करते हुए 12 हजार करोड़ की आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कृषक उद्यमियों, कृषक उत्पादक समूहों, सहकारी व मंडी समितियों को छह प्रतिशत ब्याज पर दो करोड़ रुपए तक बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इससे अधिक धनराशि पर गारंटी देनी होगी।

किसानों के लिए 12 हजार करोड़ मंजूर योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2031-32 तक इस परियोजना के लिए करीब 1220.92 करोड़ रुपए राज्य सरकार अपने खजाने से खर्च करेगी

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) के अंतर्गत एक लाख करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें यूपी को 12 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अंतर्गत किसानों व उनके कल्याण से जुड़ी समितियों, संस्थाओं को तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की रियायत यानी 6 फीसदी पर 7 वर्ष के लिए ऋण मिल सकेगा।


करीब 47 लाख किसानों को फायदा योजना से करीब 47 लाख किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। 1500 सहकारी संस्थाओं (पैक्स) को एकमुश्त 60 करोड़ रुपये मार्जिन मनी सहायता दी जाएगी। इससे समस्त पैक्स एक प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर कृषि अवस्थापना के विकास के लिए 240 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इससे 1500 प्रत्यक्ष व 3000 अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा


उत्तर प्रदेश के किसानों की आय और कृषि क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना शुरू की गई है। इस योजना में राज्य सरकार इस साल राज्यांश से 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। पूरे प्रदेश को कृषि उत्पादन की दृष्टि से 9 एग्रो क्लाइमेटिक जोन में बांटा गया है। हर जोन अधिक उत्पादकता वाली फसलों को चिन्हित किया जाएगा।

What is atmanirbhar krishi yojana

Uttar Pradesh Atma Nirbhar Krishak Samanvit Yojana उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों की आमदनी को दुगनी या बढ़ोतरी करने हेतु जारी की जाएगी,

Comentarios


bottom of page