top of page
Krishna

EPFO:कर्मचारी भविष्य निधि क्या है ?

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) क्या है ?

EPF का फुल फॉर्म क्या है? । EPFO का फूल फॉर्म The Employees' Provident Fund Organisation है जिसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भी कहते हैं । आप इसकी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं ।  epfo full form समझ गए होंगे ।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की स्थापना नवम्बर 15, 1951 में की गयी थी | इसकी स्थापना कारखानों और अन्य संस्थानों में कार्यरत संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए की गयी थी | कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के पास उन सभी कार्यालयों और कारखानों को रजिस्टर करना पड़ता है जहाँ पर 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं |


कर्मचारी भविष्य निधि में रूपया किस प्रकार जमा होता है ?

जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी में काम करना शुरू करता है तो उसकी बेसिक सैलरी का 12% उसकी सैलरी से काटा जाता है और इतना ही योगदान कंपनी (Employer) की तरफ से दिया जाता है |


व्यक्ति की सैलरी का 12% कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में पूरा जमा हो जाता है जबकि कंपनी द्वारा किया गये योगदान का केवल 3.67 % ही इसमें जमा होता है बकाया का 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना  (Employee’s Pension Scheme-EPS)  में जमा हो जाता है | उदहारण के तौर पर यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी Rs. 5000/माह है तो इसमें से सिर्फ 8.33% ( Rs.416)  ही कर्मचारी पेंशन योजना  (Employee’s Pension Scheme-EPS) में जमा होंगे बकाया रुपया EPF में जमा हो जाता है |



इसी प्रकार कई कर्मचारियों और कार्यालयों से एकत्रित धन को जोड़कर EPF account बनाया जाता है | इस एकत्रित धन पर प्रतिवर्ष ब्याज का भुगतान किया जाता है जिसका निर्धारण सरकार और केन्द्रीय न्यासी बोर्ड करता है| वर्तमान वर्ष में दी जाने वाली ब्याज दर 8.8% है |


पीएफ पासबुक कैसे चेक करें?


पीएफ बैलेंस जांचने का तरीका epfindia.gov.in वेबसाइट के ज़रिए


ईपीएफओ मेंबर पासबुक तक पहुंचने के लिए सबसे पहले epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद 'For Employees' के अंदर 'Our Services' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Services' सेक्शन के अंदर 'Member Passbook' पर क्लिक करें। इसके बाद यह पेज खुल जाएगा।



How can I check my PF balance by SMS?
UAN activated Members may know their latest PF contribution and balance available with EPFO by sending an SMS at 7738299899 from registered mobile number. “EPFOHO UAN״ to 7738299899. The facility is available in English (default) and Hindi, Punjabi, Guajarati, Marathi, Kannada, Telugu, Tamil, Malayalam and Bengali.


1 comentário


rowoj73694
25 de ago.

EPFO login भारत में कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण संगठन है। यह संगठन कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ पेंशन और बीमा जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है।

Curtir
bottom of page