top of page
Krishna

EPFO: PF Balance Enquiry, एक SMS से जानें बैलेंस

ऐसे जानें अपना बैलेंस

PF Balance Enquiry:एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं बैलेंस

1 -अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।


कर्मचारी अपने मासिक वेतन का एक छोटा हिस्सा भविष्य निधि के रूप में बचाता है ताकि सेवानिवृत्त होने के पश्चात या जब वह काम करने में सक्षम न हो, तब वह इस बचत राशि का उपयोग कर सके। नियोक्ता एवं कर्मचारी दोनों के द्वारा वेतन का 12 प्रतिशत भविष्य निधि में जमा किया जाता है।

EPFO: PF Balance Enquiry, एक SMS से जानें बैलेंस

UAN activated Members may know their latest PF contribution and balance available with EPFO by sending an SMS at 7738299899 from registered mobile number. “EPFOHO UAN״ to 7738299899.
epfo balance enquiry

2 अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड हो|



मिस्ड कॉल के जरिए जानें बैलेंस -

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही।



ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस

1 ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें 2 ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे। 3 यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। 4 सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा। 5 यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।


١ تعليق واحد


Pradip Singh
Pradip Singh
١٦ مارس ٢٠٢١

good

إعجاب
bottom of page