EPFO New KYC Update 2023 : हाल ही में EPFO की ओर से अपने मेंबर पोर्टल पर बैंक, आधार, पैन कार्ड KYC के नए नियम जारी किये गए है। अब आपको पहले से अलग लुक मेंबर पोर्टल की केवाईसी करते समय दिखेंगा और पहले से कुछ ज्यादा फीचर्स व नए नियमो के साथ अपडेट किया गया है।
एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स को पेंशन बढ़ाने का मौका दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी किया है.
इन्हें आवेदन करने की अनुमति 1] जिन ईपीएस मेंबर ने 5,000 रुपये या 6,500 रुपये की वेतन सीमा से अधिक वेतन पर पेंशन के लिए योगदान दिया था और उच्च पेंशन का विकल्प चुना था तो उसे यह लाभ दिया जाएगा. 2] ईपीएस-95 के मेंबर होने के दौरान प्री-एमेंडमेंट स्कीम के ईपीएस के तहत संयुक्त विकल्प का इस्तेमाल किया. 3] ईपीएफओ की ओर से उनके इस विकल्प के प्रयोग को अस्वीकार कर दिया गया था.
हायर पेंशन के लिए दस्तावेज >> ईपीएफ स्कीम के पैरा 26(6) के तहत विकल्प का प्रमाण >> नियोक्ता की ओर से वेरिफाई की गई पैरा 11(3) के तहत विकल्प का प्रमाण >> जमा की गई राशि का प्रमाण >> 5,000 रुपये या 6,500 रुपये की वेतन सीमा से ज्यादा वेतन पर पेंशन फंड में जमा राशि का प्रमाण >> APFC या किसी अन्य की ओर से मना किए गए लिखित में प्रमाण
तो आइये जानते है अब इन नए नियमो के बाद आप अपने पीएफ खाते में बैंक, आधार, पैन कार्ड आदि KYC कैसे करेंगे। और इन नए नियमो से पीएफ खाताधारकों को क्या फायदे और क्या नुकसान होने वाले है।
EPFO New KYC Update 2023
यदि आप यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाते हैं तो आपको अपने EPF खाते में केवाईसी जोड़ने के लिए “manage” वाले टैब पर “KYC” ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, अब यहां क्लिक करने के बाद अब आपको कुछ नए तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिल रहे है।
KYC Seeded will be invalidated automatically if not approved digitally by the Employer within 60 Days.
इसका मतलब है कि जब आप अपना केवाईसी (बैंक, आधार, पैन कार्ड) यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर ऐड करेंगे तो उसके 60 दिनों के भीतर आपके नियोक्ता द्वारा अप्रूव नहीं किए जाने पर वह केवाईसी स्वत: ही इनवैलिड (INVALID) हो जाएगा। ऐसे में पीएफ खाताधारक को दोबारा KYC करना पड़ेंगा।
uan epfo
epfo claim status
pf balance check without uan number
An OTP will be sent to Your AADHAAR linked mobile for submitting Bank KYC.
इसका मतलब कि जब पीएफ खाताधारक को बैंक केवाईसी जोडने के लिए अपने आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस OTP को सबमिट करने के बाद ही आपकी बैंक केवाईसी जुड़ पाएगी। और इससे पीएफ खाताधारकों को और सुरक्षा प्रदान होंगी।
EPFO New KYC Update नए बदलाव क्या है ?
KYC को नियोक्ता (employer) द्वारा 60 दिनों के भीतर अप्रूव नहीं किए जाने पर स्वतः ही इनवैलिड हो जाएगी| ऐसे में पीएफ़ खाता धारक को दोबारा KYC करनी पड़ेगी
बैंक KYC जोड़ने के लिए आधार में लिंक linked मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा| जिस OTP को डालने के बाद ही बैंक KYC सबमिट होगी|बैंक केवाईसी में IFSC CODE को ऑनलाइन Verify किया जाएगा |
EPF KYC के लिए अब केवल आधार ,पैन,बैंक ,और पासपोर्ट का ही आप्शन मिलेगा |
EPFO में KYC अपडेट करते समय UAN अकाउंट में जैसा नाम होगा वैसा ही नाम ऑटोमैटिक आ जायेगा इसे आप बादल नहीं पाएंगे |
नियोक्ता द्वारा केवाईसी अप्रूव कर दिये जाने की नोटिफ़िकेशन UAN में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा
"KYC pending for approval"सेक्शन में Document Expiry तथा status का नया कालम जोड़ा गया है
"Approved KYC"में action,sign typeतथा action time का नया कॉलम दिखने को मिलेगा
EPF KYC कैसे करे ?
अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें |
"manage" वाली टैब पर "KYC"आप्शन पर क्लिक करें|
आपको जो भी KYC Add करना है,aadhar,pan,bank,और passport उसे सिलेक्ट करें |केवाईसी का डॉक्युमेंट नंबर दर्ज करें तथा save बटन पर क्लिक करें
Bank KYC जोड़ने के लिए अकाउंट नंबर तथा IFSC CODE दर्ज कर Verify IFSC बटन पर क्लिक करें|उसके बाद आधार मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा ,उसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करें |
आपकी KYC सफलतापूर्वक ADD हो जायेगा |
Comentários