mParivahan App Kya Hai?
एम परिवहन एप (mParivahan App) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एप्प है,जिसके माध्यम से देश के सभी वाहन चालकों को ऑनलाइन वर्चुअल Driving Licence, Registration certificate (RC), ईन्श्योरेंस आदि दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्मेट में अपने मोबाइल पर रखने की सुविधा प्रदान की जाती है, साथ ही mparivahan एप्प के माध्यम से आप सड़क परिवहन कार्यालयों, ट्रैफिक स्टेट्स, RTO के कार्यालयों आदि जानकारी भी प्राप्त कर सकते है
mParivahan के मुख्य फीचर्स:
यह एक प्रामाणिक वर्चुअल डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) और आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र) बनाता है जो हर जगह स्वीकार्य है।
आप इस ऐप के जरिए नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। यहां से केवल मॉक टेस्ट ही पास करना जरूरी है।
इसका इंटरफेस काफी आसान है जिसे चलाना बेहद आसान है।
यह iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
वर्चुअल डीएल और आरसी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी आसान है।
केवल एप्लिकेशन के भीतर रहकर ही ऐप के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इंजन नंबर और व्हीकल के चेसिस नंबर के आखिरी 4 अंकों के साथ वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
आप इस ऐप से वर्चुअल आईडी भी शेयर कर सकते हैं।
यह आपके पास मौजूद आरटीओ का पता लगा सकता है और आपको अपने डीएल और आरसी को एक्सेस करने की अनुमति देता है।
इन सभी सुविधाओं के होने के साथ-साथ इसके जरिए चालाना प्राप्त किया जा सकता है और उनका भुगतान भी किया जा सकता है।
mParivahan ऐप में कैसे करें साइनअप:
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से mParivahan ऐप को डाउनलोड करना होगा।
फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर साइनअप करना होगा।
फिर आपके पास एक OTP आएगा। इसे एंटर करें और रजिस्टर कर दें।
अब आपको दो विकल्प मिलेंगे। एक ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट। आप इस स्टेप में ड्राइविंग लाइसेंस का चुनाव करें।
फिर डीएल नंबर डालें जिससे वर्चुअल डीएल जनरेट हो जाएगा।
फिर Add To My Dashboard विकल्प पर टैप करें।
इसके बाद जन्मतिथि और वर्चुअल आईडी को डैशबोर्ड में एड कर दें।
इसके बाद आरसी जनरेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
फिर आपको व्हीकल डिटेल्स जैसे फिटनेस वैलिडिटी और इंश्योसेंस वैलिडिटी जैसी जानकारियां मिल जाएंगी।
इसके बाद एक बार फिर Add To My Dashboard पर टैप करें।
आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे इंजन नंबर और चेसिस नंबर मांगा जाएगा। इन्हें एंटर कर दें।
फिर सभी डिटेल्स के वेरिफाई होने के बाद आप डीएल या आरसी पर जाएं।
फिर एक क्यूआर कोड जनरेट हो जाएगा। जब भी आपको किसी को यह दिखाना हो तो आप क्यूआर कोड को स्कैन करा सकते हैं।
Mparivahan App की मदद से यूजर्स अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्मार्टफोन में डिजिटल फॉरमेट में रख सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स का वर्चुअल फॉरमेट भी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स की तरह ही पूरी तरह वैध हैं और उन्हें वेरिफाइ किया जा सकता है।
mparivahan app कैसे डाउनलोड करें?
ऐसे डाउनलोड करें ऐप (mparivahan App)
ऐंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर और आईफोन पर ऐपल ऐप स्टोर पर जाएं।
यहां 'mParivahaan' नाम से ऐप सर्च करें।
ऐप पर क्लिक करने के बाद Install पर टैप करें।
ऐसे डाउनलोड करें वर्चुअल आरसी
mParivahaan' ऐप खोलें।
टॉप राइट कॉर्नर पर बनी तीन लाइनों पर टैप करें।
यहां Sign in ऑप्शन पर टैप करें और अपना मोबाइल नंबर और उसपर एसएमएस से आने वाला वेरिफिकेशन कोड डालें।
अब ऐप की होमस्क्रीन पर जाकर RC पर टैप करें।
सर्च फील्ड में गाड़ी का नंबर डालें और सर्च करें।
ऐप रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा डेटा अपने आप फेच कर लेगा।
अब 'Add to dashboard' पर टैप करके आप RC ऐड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें वर्चुअल डीएल
होमस्क्रीन पर बने 'RC' टैब पर टैप करें।
अब सर्च फील्ड में डीएल नंबर डालकर सर्च करें।
इसके बाद डीएल से लिंक सारा डेटा ऐप में दिखने लगेगा।
अब आपको केवल 'Add to dashboard'पर टैप करना
है।
What is RC full form?
The vehicle RC (Registration Certificate) of a vehicle is an official proof of registration of any motorized vehicle. The Motor Vehicles Act makes it mandatory for all motor vehicles in India to be registered with the registering authorities based on the location where the vehicle is supposed to be used.
Comentários