top of page
Krishna

UPSC Full Form: यूपीएससी का फुल फॉर्म और परीक्षाओं की जानकारी

UPSC Full Form: यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है - जानें सम्पूर्ण जानकारी

UPSC, यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण संगठन है जो भारतीय पब्लिक सर्विस की भर्ती और सिविल सेवा परीक्षाओं का प्रबंधन करता है। यह संघ सिविल सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा, और अन्य कई सेवाओं की भर्ती के लिए जाना जाता है।


यह एक प्रतिष्ठित संगठन है जिसका गठन 1926 में हुआ था और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। UPSC का मुख्य उद्देश्य शासनिक सेवाओं में योग्य और पात्र उम्मीदवारों का चयन करना है जो देश की सेवा में योगदान करने के लिए प्रेरित हैं।


इस पोस्ट में हम UPSC के परीक्षा पैटर्न, पात्रता मापदंड, और तैयारी के लिए सुझावों के साथ यूपीएससी के बारे में सब कुछ जानेंगे। जानें इस महत्वपूर्ण संगठन की श्रेणियाँ और परीक्षाओं का संपूर्ण विवरण ताकि आप इसे सफलतापूर्वक पास कर सकें। बने रहें और UPSC के बारे में आगे की जानकारी प्राप्त करें।


UPSC ka full form in Hindi and English (UPSC ka Full form)

UPSC full form Hindi: UPSC-Sangh Lok Seva Aayog के नाम से जाना जाता है और UPSC full form in English: Union Public Service Commission.यूपीएससी एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान है,जो बड़े-बड़े स्तर की सरकारी नौकरियों का आयोजन हर साल करवाती है। UPSC का संचालन Indian government करती है। यूपीएससी का फुल फॉर्म

अगर आपने कभी किसी बड़ी exam के लिए अप्लाई किया होगा या फिर आप किसी बड़ी exam की तैयारी कर रहे हैं, तो आपने कभी ना कभी UPSC का नाम अवश्य सुना होगा और आपके मन में यह जानने की इच्छा उत्पन्न हुई होगी कि, आखिर UPSC kya hai है और हर government job के पीछे इसका नाम क्यो आता है।


UPSC भारत की एक ऐसी संस्था है, जो लगभग अधिकतर बड़े लेवल कि सरकारी नौकरियों की परीक्षा का आयोजन करवाती है। यूपीएससी हर साल अलग-अलग प्रकार की सरकारी नौकरियों की exam conduct करती है, जिसमें सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उनके Rank के हिसाब से सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है।


यूपीएससी द्वारा कौन सी परीक्षा का आयोजन होता है?


Union Public Service Commission के द्वारा निम्न परीक्षाओं का आयोजन हर साल होता है।


- अनुभाग अधिकारी / आशुलिपिक

- इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा

- सिविल सेवा परीक्षा

- सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा

- भारतीय अर्थ सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा

- भारतीय वन सेवा परीक्षा

- सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा

- भू-विज्ञानी परीक्षा

- सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा

- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा

- स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज़ परीक्षा


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का गठन कब हुआ


साल 1950 में 26 जनवरी को संविधान लागू होने के साथ ही Indian Constitution के अनुच्छेद 370 खंड (1) के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग का गठन हुआ था। इसे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के नाम से भी पहचाना जाता है। इसके साथ ही इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन के अनुच्छेद 315 से 323 में एक संघ लोक सेवा आयोग और स्टेट के लिए स्टेट लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान किया गया था।


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन क्या काम करता है?


संघ लोक सेवा आयोग अर्थात यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन निम्न प्रकार के काम करता है।


  • यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इंडियन गवर्नमेंट अथवा भारतीय संघ के पोस्ट के लिए एग्जाम का आयोजन करवाता है।

  • यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ही वह संस्था है, जो इंटरव्यू के द्वारा direct recruitment के द्वारा सिलेक्शन करती है।

  • यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन प्रमोशन के तौर पर लोगों को नियुक्त करने का काम करती है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का अधिकार क्या है


संघ लोक सेवा आयोग का अधिकार निम्नानुसार है।


  • अलग-अलग प्रकार की सर्विस और पोस्ट के लिए भर्ती से संबंधित नियम को तैयार करने का और उसमें संशोधन करने का पूरा अधिकार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के पास होता है।

  • भारत के राष्ट्रपति के द्वारा किसी भी मामले में प्रेषित किए गए कार्य के लिए इंडियन गवर्नमेंट के सामने अपनी बात को पेश करने का अधिकार संघ लोक सेवा आयोग के पास होता है।

  • इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन में बताए गए अनुच्छेद 320 के अंतर्गत सिविल सर्विस और दूसरे पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट करने के संबंध में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की राय लेना अनिवार्य होता है।

All India Services

Central Services (Group A)

  • Indian Foreign Service (IFS)

  • Indian Audit and Accounts Service (IA&AS)

  • Indian Civil Accounts Service (ICAS)

  • Indian Corporate Law Service (ICLS)

  • Indian Defence Accounts Service (IDAS)

  • Indian Defence Estates Service (IDES)

  • Indian Information Service (IIS)

  • Indian Telecommunication Service (ITS)

  • Indian Ordnance Factories Service (IOFS)

  • Indian Postal Service (IPoS)

  • Indian P&T Accounts and Finance Service (IP&TAFS)

  • Indian Railway Accounts Service (IRAS)

  • Indian Railway Personnel Service (IRPS)

  • Indian Railway Protection Force Service (IRPFS)

  • Indian Railway Traffic Service (IRTS)

  • Indian Revenue Service (IRS-IT)

  • Indian Revenue Service (IRS-C&CE)

  • Indian Trade Service (ITrS)

Group B Services

  • Armed Forces Headquarters Civil Services (AFHCS)

  • Delhi, Andaman and Nicobar Islands Civil Service (DANICS)

  • Delhi, Andaman and Nicobar Islands Police Service (DANIPS)

  • Pondicherry Civil Service (PCS)

  • Pondicherry Police Service (PPS)


Comments


bottom of page